नई दिल्ली - जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अभाविप के छात्रों के साथ हुए एक विवाद के बाद 14 अक्टूबर की रात विश्वविद्यालय छात्रावास माही-मांडवी से वह लापता हो गया था. नजीब अहमद के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. बता दें कि नजीब की गुमशुदगी को लेकर जेएनयू के आक्रोशित छात्रों ने वीसी समेत 10 अधिकारियों को बंधक बना लिया था. नजीब अहमद स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र होकर यूपी के बदायूं का निवासी है. उसके लापता होने से दिल्ली की छात्र राजनीति में इन दिनों बहुत हलचल मची हुई है. JNU के कुलपति ने कहा : मुझे गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाया गया