बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते फिल्म की अच्छी खासी कमाई भी हो रही है.अक्षय कुमार और विद्या बालन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी कर रही है. फिल्म को लगे 4 दिन बीत चुके हैं और 4 दिनों में ही ये 100 करोड़ के आस पास पहुँच चुकी है. तो चलिए आपको बता देते हैं इस फिल्म की अब तक की कमाई. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म ने केवल 4 दिन में ही 97.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कमाई के मामले में 'मिशन मंगल' 'बाटला हाउस' को भी कड़ी टक्कर दे रही है. मिशन मंगल ने पहले दिन यानि Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr, Sat 23.58 cr और Sun 27.54 cr. की कमाई की है. इसके अनुसार कुल कमाई 97.56 cr. हो चुकी है. इस फिल्म ने केवल वीकेंड पर ही 51 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. 'मिशन मंगल' फिल्म की शुरुआत GSLV सी-39 नाम के मिशन फेल होने से शुरू होती है. इसके मिशन डायरेक्टर राकेश धवन और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे होते हैं. मिशन फेल होने की वजह से राकेश धवन को मार्स मिशन के लिए शिफ्ट कर देते हैं और GSLV सी-39 प्रोजेक्ट के लिए नासा से आए साइंटिस्ट को कमान सौंप देते है. इस फिल्म में शरमन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, एचजी दत्तात्रेय शामिल है. Collection : 4 दिन में 50 करोड़ के करीब पहुंची Batla House, जानें अब तक की कमाई Collection : ताबड़तोड़ कमाई के साथ आगे बढ़ रही 'मिशन मंगल', जानें कुल कलेक्शन Collection : 3 दिन में अच्छी कमा चुकी Batla House, जाने अब तक की कमाई