नई दिल्ली: काफी लंबे समय से अपेक्षित अंतर्राष्ट्रीय रेल मिताली एक्सप्रेस, जो न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (NJP) से बांग्लादेश के लिए रवाना होगी, जिसकी शुरुआत आज यानी 01 जून से हो चुकी है। ट्रेन के सुचारू होने से यात्रियों में बहुत अधिक उत्सुकता और खुशी देखने को मिली है। बता दें कि NJP से यह ट्रेन हर हफ्ते रविवार और बुधवार को और ढाका से सोमवार और गुरुवार को चलेगी। Koo App ???????? & ???????? Towards shared heritage, shared present and shared future! Flagged off "Mitali Express" between New Jalpaiguri (India) and Dhaka (Bangladesh) with His Excellency Md Nurul Islam Sujan. View attached media content - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 1 June 2022 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश सरकार में रेल मंत्री नूरुल इस्लाम सुजान ने गाड़ी क्रमांक 13132 मिताली एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका छावनी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान अश्विनी वैष्णव और नूरुल इस्लाम दिल्ली में उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मौजूद नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने कहा कि इस रेल की शुरुआत से यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा। Koo App Working together with His Excellency Md Nurul Islam Sujan, Railway Minister of Bangladesh to strengthen ties between ???????? and ????????. View attached media content - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 31 May 2022 उन्होंने कहा कि सभी का मानना है कि इस यातायात की सुविधा से उत्तर बंगाल और बांग्लादेश के रिश्ते में भी सुधार आएगा। पर्यटन में भी भी सुधार होगा और साथ ही पहले के मुकाबले, अत्याधिक मात्रा में लोग अब इन दोनों जगहों में घूमने या अन्य विषयों के लिए भी यातायात करते दिखाई देंगे। पिछले यातायात साधनों की तुलना में अब यात्रियों को और भी अधिक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी यादगार और सुखद बन जाएगी। क्या है नेशनल हेराल्ड केस ? जिसमे 'जमानत' पर बाहर हैं सोनिया और राहुल गांधी, हो सकती है जेल हिन्दू नेता की हत्या के बाद चित्तौरगढ़ में तनाव, बाजार बंद, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अर्जी लगाएगा लारेंस बिश्नोई, करेगा ये मांग