BCCI का ऐलान : वर्ल्डकप क्वालीफायर के लिए मिताली करेगी टीम इंडिया की अगुआई

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज मिताली राज 21 फरवरी तक कोलंबो में होने वाले महिला विश्वकप क्वालीफायर के लिए 14 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी. 3 जनवरी को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट टीम टीम की घोषणा कर दी है. 

बीबीसीसीआई ने भारत को विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप 'ए' में श्रीलंका, आयरलैंड, जिंबाब्वे और थाइलैंड के साथ रखा है वही ग्रुप 'बी' में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें रखी है. इसी के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद सात फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला क्वालीफायर मैच खेलने उतरेगी. यह विश्व कप इंग्लैंड में 26 जून से 23 जुलाई तक चलेगा.

वही 2014 से 2016 के बीच खेली गई आइसीसी महिला चैंपियनिशप टूर्नामेंट का समापन भारत शीर्ष चार टीमों में रहते हुए नहीं कर सकी और इसी कारण उसे 2017 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा है

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम घोषित

इंग्लैंड टीम के ये खिलाडी नही आएंगे भारत

Related News