मिचेल जॉनसन ने बिग बैश में किया शानदार डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक बार फिर उसी मैदान से अपना डेब्यू किया है जिस मैदान पर उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर को अलविदा कहा था. स्पीड स्टार मिचेल जॉनसन अपीन डिस्लोकेटड फिंगर की इंजरी को पीछे छोड़कर पर्थ के मैदान पर सफलतापूर्वक वापसी की है. यह वही मैदान है जहां एक साल पहले उन्होंने इंटरनेशनल कैरियर से संन्यास लिया था.

जॉनसन ने दर्शकों से खचाखच भरे वाका ग्राउंड पर पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलते हुए अपना बिग बैश लीग डेब्यू किया। और 33 रन पर 3 विकेट लेते हुए अपनी टीम को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 48 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच में मिचेल अपने टीम मेट इयान बेल के साथ मैदान पर घायल होने से बच गए. दरअसल एक कैच को लेने के चक्कर में दोनों खिलाड़ी बोल की तरफ आये और भीड़ गए. ये तो गनीमत थी कि दोनों खिलाडियों को चोट नहीं लगी वरना पहले से ही खिलाडियों की चोटों से परेशान पर्थ स्कॉर्चर्स की मुश्किलें और बढ़ जाती। मैच के बाद जॉनसन ने कहा कि हम दोनों ही बॉल की तरफ भाग रहे थे और मैंने उनकी आवाज नहीं सुनी।

वनडे सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रहे माही

बार्सिलोना की जीत में तुरान की तिकड़ी

Related News