कोलकाता: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का शनिवार को आखिरी चरण है। इस के चलते 8 प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब सहित कई प्रदेशों के पोलिंग बूथ से तस्वीरें भी आ रही हैं। पूरा देश 4 जून की प्रतीक्षा कर रहा है जब चुनाव के परिणाम आएंगे। बॉलीवुड सुपरस्टार और भाजपा पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी पश्चिम बंगाल में वोट डाला। इस के चलते वे बहुत देर तक लाइन में खड़े रहे तथा अपने नंबर की प्रतीक्षा भी की। उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। बॉलीवुड में तकरीबन 5 दशक का सफर पूरा कर चुके अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती स्वयं 73 वर्ष के हो चुके हैं। हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती ने लोकसभा इलेक्शन के आखिरी चरण में कोलकाता के बेलगाचिया में वोट डाला। इस के चलते उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि आज उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया एवं वोट डाला। इसके लिए वे 40 मिनट तक लाइन में खड़े रहे। आज वे दूसरों को प्रभावित करने वाली कोई बात नहीं करेंगे। किन्तु कल से वे फिल्मों पर ही बात करेंगे। क्योंकि पेट भी तो चलाना है। फिल्मों की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती पिछली बार बंगाली फिल्म काबुलीवाला में दिखाई दिए थे। इसके अतिरिक्त उनकी पिछली बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स थी जो वर्ष 2022 में आई थी। बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय एवं निर्देशन करने वाली कंगना रनौत ने भी मंडी के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। अभिनेत्री इस बार चुनावी मैदान में उतरी हैं तथा भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। वे अपनी बर्थ प्लेस से चुनाव लड़ रही हैं तथा बढ़-चढ़कर उन्होंने चुनावी रैलियों में भाजपा का प्रचार भी किया। बात यदि फिल्मों की करें तो सभी को उनकी फिल्म इमरजेंसी का इंतजार है जो देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म है। 'भाजपा के फांसीवादी शासन का अंत निकट, 4 जून को INDIA ब्लॉक बनाएगा सरकार..', सीएम स्टालिन का दावा सलीम खान ने युवती का बलात्कार कर वीडियो बनाया, फिर तलवार लेकर किडनैप करने पहुंचा घर, 5 गिरफ्तार व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- 300 सीटें जीतेगा INDIA गठबंधन