शाओमी के डेढ़ दर्जन से अधिक स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ यह नया अपडेट

पिछले दिनों एक खबर आई थी, जिसमे यह खबर सामने आई थी कि शाओमी के करोड़ों यूजर्स अब शाओमी के दर्जनभर स्मार्टफ़ोन में MIUI 10 का स्टेबल वर्जन मिलने वाला हैं. शाओमी ने घोषणा करते हुए कहा हैं कि MIUI 10 का स्टेबल वर्जन अन्य 21 स्मार्टफोन्स के लिए जारी हो रहा हैं. यूजर्स चाहें तो इस अपडेट को अपने स्मार्टफोन में मैन्युली भी चैक कर सकते हैं.

शाओमी ने सेकेंड फेज के तहत इस अपडेट को जारी करना शुरू कर दिया है. MIUI 10 का स्टेबल वर्जन प्राप्त करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शाओमी Mi मैक्स 2, शाओमी Mi 4s, Mi 4c, Mi 5s, Mi 5s प्लस, Mi मैक्स, Mi 4, Mi मैक्स प्राइम शामिल हैं. इन स्मार्टफ़ोन के अलावा कंपनी रेडमी 5A, रेडमी 4, रेडमी 4A, रेडमी 4X, रेडमी नोट 5A, रेडमी नोट 4, रेडमी नोट 5A प्राइम, रेडमी नोट 4X, रेडमी नोट 4 (मीडियाटेक), रेडमी प्रो, Mi नोट 3 और रेडमी 5 प्लस को भी अपडेट करने वाली हैं. 

कंपनी ने 1st फेज के तहत बीते सितंबर में MIUI 10 अपडेट को शाओमी Mi 8 SE, शाओमी Mi मिक्स 2, Mi मिक्स, Mi 6X, Mi 5, Mi नोट 2, रेडमी 6 प्रो, रेडमी 6, रेडमी 6A, रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी Y2 के लिए रोलआउट कर दिया था. 

MIUI 10 फीचर्स

आपको बता दें कि MIUI 10 इंटरफेस को इस साल मई में लॉन्च किया था, नए MIUI 10 में फुलस्क्रीन नेवीगेशन जैश्चर्स, नए वॉल्यूम स्लाइडर्स नैचुरल साउंड प्रीसैट्स हैं. वहीं रीसेंट एप्स अब से कार्ड जैसे फॉर्मेट में दिखेंगी जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स के लिए अलग-अलग एप्स के बीच स्विच करना अब आसान काम होने वाला हैं. 

 

सैमसंग ने मचाई सनसनी, 5 हजार रु तक कम किए इस फ़ोन के दाम

दिवाली पर OPPO का बड़ा धमाका, पेश किया 3,700 एमएएच बैटरी और 25MP फ्रंट सेंसर स्मार्टफोन

JIO हुई शर्मसार, BSNL 400 का प्लान 100 रु में देकर मचा रही धमाल

25 हजार रु की भारी-भरकम कीमत के साथ ब्लैकबेरी ने पेश किया यह गजब स्मार्टफोन

दिवाली में 4 चाँद लगा देगा WhatsApp Stickers feature, ऐसे करें इसका इस्तेमाल ?

Related News