पिछले दिनों शाओमी के कई स्मार्टफोन की लंबी लिस्ट जरी हुई थी, जिसमे बताया गया था कि ये सभी फ़ोन Miui 10 की अपडेट के लिए तैयार है. वहीं अब इस तरह के एक और लिस्ट आई है, इस लिस्ट में भी कई फ़ोन के नाम शामिल है. इन सभी फ़ोन को भी Miui 10 की अपडेट मिलने वाली है. ये स्मार्टफोन है लिस्ट में शामिल.... चाइना की एक वेबसाइट पर जारी कि गई लिस्ट के मुताबिक, शाओमी कंपनी के 21 स्मार्टफोन को Miui 10 की अपडेट मिलेगी. Xiaomi Mi Max 2, शाओमी मी 4एस, Xiaomi Mi 4c, शाओमी मी 5एस, मी 5एस प्लस, Xiaomi Redmi 5A, रेडमी 4, Xiaomi Redmi 4A, शाओमी रेडमी 4एक्स, Redmi Note 5A, Xiaomi Redmi Note 4 (क्वालकॉम), शाओमी रेडमी नोट 5ए प्राइम, Xiaomi Mi Max, मी 4, शाओमी मी मैक्स प्राइम,रेडमी नोट 4एक्स, Redmi Note 4 (मीडियाटेक), Xiaomi रेडमी प्रो, Mi Note 3 और रेडमी 5 प्लस शामिल हैं. दोस्तों अगर आप लिस्ट में से किसी भी स्मार्टफोन को उपयोग करते हैं तो आपको Miui 10 की अपडेट जरुर मिलेगी. आप अपने फोन में इस तरह अपडेट चेक कर सकते है. इसके लिए आप फोन की Setting> About Phone> System Update> Check for Update पर जाए. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको अपडेट मिली है या नही. शाओमी ने एक साथ उतारें 3 धमाकेदार प्रोडक्ट, आज से महाधमाका हिंदुस्तान में आने को तैयार एक और चीनी कम्पनी, 1500 रु में 5000mAh बैटरी स्मार्टफोन जानिए कैसा होगा हुवावे का नया साल, कर ली है लम्बी-चौड़ी प्लानिंग ? सैमसंग ने उठाया अपने पहले मुड़ने वाले फ़ोन से पर्दा, लेकिन नहीं दिया अब तक कोई नाम फेसबुक होगा और भी ख़ास, आ गया है शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप 'लासो'