आखिरकार एक लम्बे इंतजार के बाद Xiaomi की Note 4 सीरीज़ के रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम अपडेट मिलना शुरू हो ही गया है. इस बात की जानकारी सबसे पहले XDA Developers द्वारा मिली थी. इसके साथ रेडमी 4X (स्नैपड्रैगन वेरियंट) और रेडमी नोट 6 प्रो में यह अपडेट पहले से ही मौजूद है. वहीं फ़िलहाल भारत में रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च नहीं हुआ और जल्द ही कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसे जल्द ही आगामी 22 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है. Flipkart Mobile Bonanza : 6 हजार रु से कम में दमदार स्मार्टफोन, कतई ना करें देरी आपको बता दें कि कंपनी ने इसी महीने पोको एफ1 के लिए भी मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम अपडेट उपलब्ध करा दिया था. आपको इस बात की जनकारी दें दें कि MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम ऐंड्रॉयड नूगा पर कम करने में सक्षम है. वहीं दूसरी ओर शाओमी ने अपने रेडमी नोट 4 हैंडसेट के लिए ऐंड्रॉयड ओरियो अपडेट अभी भी जारी नहीं किया है. एयरटेल ने चुपचाप कर दिया यह बड़ा उलटफेर, ग्राहकों में भारी आक्रोश यदि आप नोट 4 सीरीज का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप इस अपडेट को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बता दें कि आप Settings > About Phone > System Update > Choose Updates में जाए. इसके अलावा, यूजर्स चाहें तो बूटलोडर के जरिए ROM साइडलोड करने का विकल्प भी चुन सकते हैं. साथ ही MIUI 10 को अपने फोन पर मैन्युअली भी लोड आप कर सकते हैं. अब GOOGLE पर अधिक समय बिताएंगे आप, आ रहा है सबसे तगड़ा फीचर Paytm mall : Redmi Note 5 Pro पर मिल रही 2600 रु की बंपर छूट Flipkart सेल: 1 हजार रु से भी कम में आप खरीद सकते हैं Redmi Note 5 Pro, फ्लिपकार्ट दे रही मौका