मिजोरम चुनाव: राज्य में रिकॉर्डतोड़ मतदान होने की उम्मीद, एक बजे तक 49 प्रतिशत हुई वोटिंग

आइज़वाल:  विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को मिजोरम में वोटिंग जारी है, यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री लाल थनहावला की सरकार लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है. मिजोरम के अलावा पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से सात में भाजपा गठबंधन की सरकार है. मिजोरम अकेला राज्य है, जहां कांग्रेस बची हुई है, यहां की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7.70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश चुनाव: भिंड में मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी, ईवीएम तोड़ी, मतदान रुका

मिजोरम में मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर एक बजे तक ही मिजोरम में 49 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इसके बाद भी यहां मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है, मिजोरम में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होने की उम्मीद जानकारों ने जताई है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: चुनावी ड्यूटी कर रहे दो अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

इससे पहले आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम के लोगों से मतदान की अपील की है,  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ''मिजोरम के लोगों से मेरी अपीलः आपका वोट सिर्फ आपका संवैधानिक अधिकार नहीं है, यह एक आशीर्वाद भी है और हथियार भी है,  आज इसका बुद्धिमता से इस्तेमाल करें. शांति, सद्भावना और प्रगति के लिए मतदान करें, मिजोरम के मेरे सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं'.

खबरें और भी:-

 

मध्यप्रदेश चुनाव: शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग नर्मदा किनारे की पूजा

मिजोरम चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

मध्यप्रदेश चुनाव: इंदौर, भोपाल में बढ़-चढ़कर हो रहा मतदान

Related News