देर रात भूकंप के झटकों से डोला मिजोरम, जानिए क्या रही तीव्रता

आइजोल: मिजोरम के आइजोल में शुक्रवार को देर रात्रि भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हुए है . रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 आंकी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रात्रि तकरीबन 12:49 बजे भूकंप के झटके से धरती  कांप उठी. हालांकि इस झटके से अभी तक किसी तरह के जान-माल  की हानि की कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है.

इससे पूर्व, मिजोरम में 29 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस हुए थे नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की सूचना दी थी कि राज्य के चम्फाई जिले के पास रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस हुई है. उनके अनुसार, भूकंप का सेंटर चम्फाई से 69 किलोमीटर दक्षिण में था. यह भूकंप इंडिया के वक़्त  के मुताबिक शाम 6 बजकर 54 मिनट पर जमीन से 54 किलोमीटर नीचे की गहराई में महसूस हुए है.

8 दिसंबर को गुजरात में आया था भूकंप: जहां इस बात का पता चला है कि  8 दिसंबर को गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल कस्बे में भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 आंकी जा चुकी है. इस भूकंप में जान-माल  की हानि की कोई भी खबर सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप सुबह तकरीबन 6:53 के आसपास आया, जिसके  उपरांत उसी इलाके में हल्के झटके भी महसूस हुए, जिनकी तीव्रता 2 आंकी जा चुकी थी. राजकोट के जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने पुष्टि की थी कि भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के हानि की कोई खबर नहीं है.

सिर पर 'श्री गुरुग्रंथ साहिब' रख अफगानिस्तान से लौटे 110 सिख भाई, सामने आया Video

सांडो की लड़ाई में गई युवक की जान, कोर्ट ने नगर परिषद पर लगाया जुर्माना

एक के बाद एक सिलेंडर हुए ब्लास्ट तो मकान मालिक हुआ फरार

Related News