MJ जोसेफ वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक नियुक्त

नई दिल्ली : भारत सरकार ने आज 1979 बैच के ICAAS अधिकारी MJ जोसेफ को वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (CGA) नियुक्त किया है, आपको बतादे कि जोसेफ इस नियुक्ति से पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के डायरेक्टर जनरल रह चुके है। जोसेफ जवाहर ठाकुर (आईसीएसएस-1979) की जगह लेंगे। ठाकुर को सीजीए ऑफिस में ओएसडी(एकाउंटिंग रिफोर्मस) नियुक्त किया गया है। इससे पहले जोसेफ कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, राष्ट्रपति सचिवालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी और फाइनेंशियल एडवाइजर तथा रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर जैसे अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

जोसेफ ने तंजानिया में भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एडवाइजर के तौर पर IMF के रीजनल टेक्नीकल असिस्टेंस सेंटर दार-ए-सलाम के रूप में काम किया है। जोसेफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन में पोस्ट ग्रेजूएशन है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है।

Related News