विधायक और सभापति ने की शहर की सफाई

इंदौर/ब्यूरो। स्वच्छता में इंदौर रहेगा नंबर वन इस बात को सार्थक करने के लिए सफ़ाईकर्मी ही नहीं, बल्कि शहर का हर नागरिक हमेशा जुटा रहता है। ऐसा ही नजारा रविवार सुबह शहर में देखने को मिला।

वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगा देव के प्रकट उत्सव गोगा नवमी पर रविवार को इंदौर नगर निगम के साढ़े सात हजार सफाईकर्मी छुट्टी पर थे। इसके चलते इंदौर को साफ करने पूरे शहर में नागरिक और जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए। कुछ ही घंटों में पूरा शहर चकाचक हो गया।

सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की। इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहवासियों और जनप्रतिनिधयों ने सफाई अभियान चलाया। पाटनीपुरा क्षेत्र में विधायक रमेश मेंदोला और नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव ने भी सफाई में सहभागिता निभाई। शहर के हर वार्ड में पार्षदों ने भी सफाई की।

नेचुरल ब्यूटी है राधिका मदन

प्रियंका की ड्रेस देख दीवाने हुए फैंस

नल टोटी के चक्कर में छिड़ा खतरनाक विवाद, लहूलुहान हुए लोग

Related News