अस्पताल में डॉक्टर न होने पर विधायक ने किया ऑपरेशन

इम्फाल. मिजोरम के सियाहा जिले में एक महिला के पेट में परेशानी थी, तकलीफ इतनी बढ़ गई की इमरजेंसी में उसका ऑपरेशन करने की नौबत आ गई. समस्या तो तब आई जब अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इसी दौरान मिजो नेशनल फ्रंट के विधायक डॉ. के बेछुआ दौरे पर थे. तभी उन्हें जानकारी मिली की डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक महिला को पेट में परेशानी है, मगर डॉक्टर मौजूद नहीं हैं, इसके बाद बेछुआ ने महिला का ऑपरेशन किया.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, अस्पताल का डॉक्टर ट्रेनिंग के लिए इम्फाल गया था, अस्पताल के अनुसार, उक्त महिला की हालत खराब होती जा रही थी, तभी विधायक को इस बात की जानकारी मिली. डॉ बेछुआ ने बताया की महिला के पेट में जोर से दर्द हो रहा है, उसे तुरंत सर्जरी की आवश्यकता है अगर सर्जरी नहीं हुई तो उसकी मौत भी हो सकती है. मैंने जांच के बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया, अब वह ठीक है. मैं उससे मिला था, वह हंस रही थी.

बता दे की विधायक बेछुआ ने इम्फाल के रीजनल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है, यहां से 1991 उन्होंने एमबीबीएस किया है. लगभग 20 वर्ष तक उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस की, उसके बाद राजनीति में आ गए.

ये भी पढ़े 

इरोम शर्मिला, मणिपुर सीएम के खिलाफ उतरेगी चुनाव मैदान में

किम जोंग नाम की मौत को लेकर शव का हुआ अनैतिक परीक्षण

किम जोंग उन के भाई की हत्या की हो रही निष्पक्ष जांच

 

Related News