नई दिल्ली : टेरर फंडिंग मामले में प्रगति हुई है. जम्‍मू-कश्‍मीर के विधायक इंजीनियर राशिद आज यहां राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के सामने पेश हुए.इसके लिए उन्हें समन जारी किया गया था. उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को राशिद को एनआईए ने समन जारी किया था. एनआइए एक कथित टेरर फंडिंग केस की जांच कर रही है, जिसमें अलगाववादी नेता, स्‍थानीय कारोबारी व अन्‍य लोग भी शामिल हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एनआइए द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर के किसी विधायक को समन जारी किया गया . अब तक इस मामले में एजेंसी द्वारा 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. स्मरण रहे कि एक टीवी न्यूज चैनल पर इस मामले का खुलासा होने के बाद एनआईए ने कुछ अर्से पहले कार्रवाई कर कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ आतंकी फंडिंग का खुलासा किया था. जिसमें यह बताया गया था कि आतंक के लिए अलगाववादियों को धन उपलब्ध करवाया जाता था. इस मामले की जाँच अभी भी जारी है. यह भी देखें यशवन्त सिन्हा मानते हैं कश्मीर में नहीं है सेना की जरूरत BSF जवान ने शहादत से पहले आतंकी को किया घायल