उत्तरप्रदेश: यूं तो पकड़ने छोड़ने का रिवाज पुलिस वालो के लिए बहुत पुराना है, और इस रिवाज को कानपूर पुलिस ने बखूबी निभाया है. यहाँ नर्वल थाने के पॉली चौकी के एक पुलिसकर्मी ने गांव के एक युवक को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया, और फिर बाद में पांच हजार रुपए लेकर उसे छोड दिया. बताया जा रहा है कि युवक को जुआ खेलने के लिए पकड़ने और रुपये लेकर छोड़ने की जानकारी जैसे ही बीजेपी के बिठूर विधानसभा के तेज तर्रार और युवा विधायक अभिजीत सांगा को मिली तो, वह क्षेत्र में भ्रमण करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने आरोपी सिपाही को बुलाकर खूब डांट लगाई. जिसके बाद सिपाही ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया. विधायक ने सिपाही को रुपये वापस करने को कहा साथ ही दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी. विधायक के साथ वाले लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विधायक ने पुलिस के आलाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी है. ट्रैन में चोरी, वेंडर को किया गिरफ्तार किडनैप करने गए अपहरण कर्ताओ को पुलिस ने दबोचा मोदी के बाद अब राहुल चले गुजरात