मुंबई. राज ठाकरे के नेतृत्व मे बनी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आरोप लगाया है कि मुंबई मे कुछ बिल्डर मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट बेचने से मना कर रहे है. इतना ही नहीं बल्कि बिल्डर इसके लिए खरीदारों की जाति और धर्म पर भी विचार कर रहे है. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने इस मामले मे बिल्डर को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि हमे शिकायते मिली है कि जाति, धर्म और खानपान को लेकर भेदभाव करते हुए आपने कुछ खरीदारों को फ्लैट बेचने से आपने मना कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पत्र का तुरंत असर हुआ है. एक प्रमुख बिल्डर ने इस मामले मे लिखित आश्वासन दिया है कि किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा. मुंबई मे हाउसिंग सोसाइटियों मे सिर्फ शाकाहारियों को ही मकान घर देने के कई मामले सामने आए है. बीते वर्ष एमएनएस के तत्कालीन पार्षद संतोष धुरी ने गोरेगांव थाने में बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि मांसाहारी होने के कारण उन्हें फ्लैट नहीं बेचा जा रहा है. ये भी पढ़े सहमी बच्ची ने जज के कान में सुनाई अपनी दर्दनाक दास्तां, दोषी को मिली 7 साल की सजा फिर से घर छोड़कर भागी प्रियंका.... धारा 406 के तहत शिल्पा और उनके पति के खिलाफ FIR दर्ज