मेरठ। ईद के अवसर पर मेरठ जिले में उपद्रव की स्थिति बन गई। हालात ये थे कि नमाज अता किए जाने के बाद कुछ लोगों ने थाने में पथराव कर दिया। ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की और बल प्रयोग किया। दरअसल कथित तौर पर कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या के मामले में पकड़े गए युवक के पक्ष में विरोध किया और उसकी रिहाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। जब पुलिस नहीं मानी तो प्रदर्शनकारियों ने थाने पर पथराव कर दिया। गौरतलब है कि परीक्षितगढ़ कस्बे के ढाक पीर खजूरी मोहल्ले के बिल्लू अब्बासी के बेटे अमिताभ अब्बासी की हत्या कर दी गई थी। उसका शव इकला गांव के जंगल में मिला था। मृतक के परिवार के सदस्यों ने ने इस मामले में कस्बे के ही वसीम और नदीम पर आरोप लगाए थे। जब पुलिस ने वसीम और नदीम को पकड़ा तो वसीम के परिजन नामजदगी को गलत बताते हुए उन्हें रिहा कराए जाने की मांग को लेकर ईद की नमाज के बाद लोग थाने पर पहुंच गए। हंगामा करने वालों के साथ कुछ महिलाऐं भी थीं ऐसे में महिलाओं ने बखेड़ा कर दिया। जब लोग आक्रोशित हो गए तो उन्होंने पुलिस थाने पर पथराव किया और थाने में आग लगाने की काशिश की। जो पुलिसकर्मी थाने में थे वे हक्के बक्के रह गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लोगों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पथराव करने वालों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पथराव के पहले घटनास्थल पर बड़ी संख्या में वहां महिलाएं पहुंच गई और नामजद रिपोर्ट को गलत बताते हुए गिरफ्तार वसीम की रिइाई की मांग करने लगीं। परीक्षितगढ़ के एसओ विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने हंगामा करने वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और फिर स्थिति बेकाबू हो गई। अब पुलिस तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। एसपी देहात राजेश कुमार हंगामा करने वालों को लिखित शिकायत करने के लिए कहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्षता से होगी। पुलिस अब अपनी कार्रवाई कर रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर फोर्स की तैनाती की गई है। Video : 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है 'इस ईद मन के सारे मैल धो डालों' अलगाववादी नेता यासिन मलिक नज़रबंद, ईद पर लगे आतंकियों के पोस्टर्स इस ईद, सारे मैल धो डालो एक सॉरी ही तो है... बोल डालो