अगर आप कुछ हटकर और काफी अलग स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वियतनाम का अपकमिंग ब्रैंड मोबीस्टार भारत में बजट फोन को ऑफलाइन उपलब्ध कराने वाली एक टॉप कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई है. इस कंपनी का हाल ही में पेश हुआ मोबीस्टार एक्स1 नॉच प्रीमियम डिजाइन, एआई पावर्ड कैमरे और हाई परफॉर्मेंस के साथ आप खरीद सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस फोन में कंपनी ने 5.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी है. जो कि 2.5डी कर्व्ड एचडी+ डिस्प्ले है. बात करें फोन की सबसे बड़ी खासियत की तो इसमें दिया जाने वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर सेंसर. ये इस फोन को काफी ख़ास बनाते हैं. पवार के लिए कंपनी ने फोन में 3020 mAh की बैटरी है. बता दें कि यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इतना ही नही मीडियाटेक का हीलियो ए22 चिपसेट भी आपको इसमें मिलेगा. जबकि कंपनी ने फोन में फेस डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है जो कम रोशनी में भी बढ़िया काम करने में सक्षम है. इसके 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 7,899 रुपये जबकि इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरियंट को महज 9,499 रुपये में अपना बना सकते हैं. Flipkart TV Days सेल : स्मार्ट TV पर 15 हजार रु तक का तगड़ा डिस्काउंट, जल्द उठाएं फायदा ...तो क्या बंद होने जा रही BSNL, सरकार ने कहा- जल्द निकाल लें दूसरा रास्ता ? BSNL की नई घोषणा, Amazon Prime की फ्री मेंबरशिप अब शाओमी के कंधों पर होगी आपके घर की रखवाली, कम कीमत में उतारा सिक्योरिटी कैमरा