यह लीजिए आ गया मोबाइल एयरबैग

दिल्ली: अब तक आप लोगो ने सिर्फ़ कार में एयरबैग के बारे में सुना होगा लेकिन अब बाजार में आपके स्मार्टफोन के लिए भी एयरबैग नज़र आने वाला है. सायद कुछ लोगो का इस खबर से कोई वास्ता नहीं हो लेकिन महंगे फोन रखने वालों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है. 

आपको बता दें वैसे तो बाजार में कई सारे स्मार्टफोन कवर हैं जो फोन को गिरने पर टूटने से बचा लेते है. लेकिन अब जर्मनी के कुछ छात्रों ने एक ऐसा मोबाइल कवर तैयार किया है जिसमें एयरबैग भी शामिल है. जो आपके फोन की खास तरीके से देख-भल करेगा. जर्मनी के एलन विश्वविद्यालय के फिलिप फ्रेंजल नाम के एक 25 वर्षीय स्टूडेंट ने इस तैयार किया है. इस खास कवर को छात्रों ने मोबाइल एयरबैग का नाम दिया है.

छात्रों द्वारा इस कवर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्मार्टफोन के हाथ से छूटकर गिरते ही कवर में से फोन के चारों किनारों से चार स्प्रिंग्स बाहर निकलकर आ जाएंगे और आपका महंगा फोन टूटने से बच जाएगा. फर्श पर गिरने के बाद फोन जम्प करने लगेगा. इस कवर में एक सेंसर होगा जो फोन के हवा में गिरने पर डिटेक्ट कर लेगा और स्प्रिंग को बाहर निकाल देगा.

जानिए क्या है पॉप अप कैमरे वाले मोबाइल

देखिए पांच कैमरों वाला मोबाइल

लांच हुआ सबसे सस्ता फुल व्यू डिस्प्ले मोबाइल

 

Related News