देश में टेलीकॉम यूजर्स का आकड़ा पहुंचा 1.18 अरब तक

नई दिल्ली: देश में टेलीकॉम यूजर्स का आकड़ा फरवरी 2017 के आखिरी तक 1.18 अरब तक पहुंच गया है, वही पिछले महीने की तुलना में इसके आकड़े में 1.17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसकी जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों में दी गई है.

अप्रैल माह में मोबाइल फ़ोन की ग्राहकों की संख्या में 1.37 करोड़ से ज़्यादा पाई गई है. एक वक़्त था जब लैंडलाइन फोन पॉपुलर हुआ करते थे. वही अब इनकी डिमांड दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. इसकी एक वजह सस्ते मोबाइल फोन के साथ फ्री ऑफर भी माना जा रहा है. ज्ञात हो आपको पीछे कुछ महीनो से रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां ग्राहकों को शानदार ऑफर्स दे रहीं हैं. जिससे मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है.

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2017 के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या 117.48 करोड़ थी जो फरवरी के अंत तक बढ़कर 118.85 करोड़ हो गई. शहरो में फ़ोन कनेक्शनों की संख्या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 69.21 करोड़ से ज़्यादा हो गई, जो जनवरी के अंत तक 68.11 करोड़ थी. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में फोन कनेक्शनों की संख्या 0.56 प्रतिशत से 49.63 करोड़ हो गई है. जो उससे पिछले महीने के अंत तक 49.36 करोड़ थी.

Fire TV Stick भारत में लॉन्च

Galaxy J3 प्राइम के फीचर्स और उसकी कीमत

Blu R1 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स

Related News