आ गई 'टीम मोदी' की फाइनल लिस्ट, केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होंगे ये 43 दिग्गज

नई दिल्ली: आज शाम को 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. पीएम मोदी की टीम में शामिल हो रहे 43 नेताओं की अंतिम लिस्ट  आ गई है. इस सूची में कई बड़े नामों को शामिल किया गया है. लिस्ट के अनुसार,  डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया,रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनेवाल, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया,मनसुख मांडविया, समेत कई अन्य नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने वाली है.

 

इसके साथ ही  अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर,  भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, शोभा करंदलाजे को भी कैबिनेट में जगह देने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट विस्तार को देखते हुए 10 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है, जबिक कैबिनेट में 33 नए चेहरों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. आज शाम ये नेता मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में भानु प्रताप सिंह वर्मा,  दर्शना विक्रम जरदोश, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी,  देवू सिंह चौहान, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरका, भागवत किसनराव कराड, राजकुमार राजन सिंह, विश्वेश्वर टुडू, भारती प्रवीन पवार, शांतनु सरकार, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बार्ला, एल मुरुगन, नीतीश प्रमाणिक को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

कलकत्ता HC ने ममता बनर्जी पर न्यायपालिका को अँधेरे में रखने पर लगाया इतने लाख का जुर्माना

'ट्रेजेडी किंग' के निधन पर खेल जगत में भी शोक, सचिन-कोहली सहित दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

क्या ममता बनर्जी को छोड़ना होगा बंगाल सीएम का पद ? जानिए क्यों हो सकता है ऐसा

 

Related News