क्या वाकई कोरोना को रोक पाएगी मोदी सरकार ?

कोरोना के मरीजों में अचानक बढ़ोतरी के बावजूद सरकार को भरोसा है कि वह कोरोना के कहर को थाम लेगी. उम्मीद से भी तेज हुई बढ़ोतरी में तब्लीगी जमात की आपराधिक लापरवाही को वजह माना जा रहा है. आइसीएमआर के डाक्टर रमन गंगाखेड़कर के अनुसार सामने आ रहे नए मामले लॉकडाउन के पहले के हैं और इसके आधार पर कोई अनुमान लगाना गलत होगा.

CORONAVIRUS: अमेरिका मौत के मामले में चीन से निकला आगे, इटली के हाल सुन उड़ जाएंगे होश

इस मामले को लेकर डाक्टर गंगाखेड़कर ने भरोसा दिया कि भारत में दूसरे देशों जैसे हालात नहीं होंगे और बड़े पैमाने पर कोरोना के लिए विशेष अस्पतालों के बनने और अन्य तैयारियों को देखकर डरने की जरूरत नहीं है. यह सिर्फ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण ही सही देश में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना का निर्माण अच्छी बात है. 

इटली में कोरोना से मरने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डाक्टर गंगाखेड़कर की आशावादी सोच देश के लिए राहत की बात है. दरअसल अब तक बार-बार अनिश्चितता ही जताई जा रही थी, लेकिन मंगलवार को उन्होंने पश्चिमी देशों की तरह भारत में कोरोना के बड़े पैमाने पर आउटब्रेक होने की आशंका को निर्मूल करार दिया. उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार ने अभी तक जो कदम उठाए हैं, उससे कोरोना वायरस के प्रसार को थामने में सफलता मिलना तय है.

आखिर क्यों कोरोना से बेखौफ होकर किया गया तब्लीगी जमात सम्‍मेलन ?

किसानों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, बुआई की दिक्कत हुई समाप्त

कोरोना के वैक्सीन का परिक्षण अन्य देशों में करेगा चीन

Related News