कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कैबिनेट मीटिंग में किया ये ऐलान

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने केंद्रिय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। बताया गया है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि को हरी झंडी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की समीक्षा की गई है।

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंत्रिमंडल को ब्रीफ किया और कहा कि कोरोना से लड़ने और रोकथाम में विश्व में भारत ने सबसे अच्छा परफार्म किया है। विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, कॉमर्स मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता (DA) प्रदान किया जाता है।

पिछले कई दिनों से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग उठाई जा रही थी। सूत्रों से खबर है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले राज्यसभा में लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने​ बताया था कि मार्च महीने के वेतन के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।

बाजार में मचे घमासान के बीच SEBI ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी भी स्थिति के लिए तैयार

बुरे फंसे ओवैसी, दंगा भड़काने के आरोप में हालत हुई खराब

लोकसभा में अमित शाह का ऐलान, कहा- NPR में नहीं माँगा जाएगा कोई भी दस्तावेज

 

Related News