'मोदी सरकार ने जब्त किया 1.25 लाख करोड़ काला धन..', केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का दावा

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सोमवार (12 दिसंबर) को काले धन (Black Money) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये ब्लैक मनी जब्त की है। यही नहीं सरकार ने 4,600 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ती भी जब्त की है। देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी के एक 'कोट' जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीबों की भलाई के लिए दिए गए 1 रुपये में से केवल 15 पैसे ही गरीबों तक पहुंचते हैं, को उद्धृत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘अब 100 फीसद फंड लाभार्थियों तक डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पहुंचता है।’

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ‘एक समय पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि किसी भी स्कीम का 85 फीसद यूं ही चला जाता है और लोगों तक नहीं पहुंचता है। मगर आज 26 लाख करोड़ रुयपे लोगों के अकाउंट में भेजा जा रहा है। जिसमें हम 2.25 लाख करोड़ की बचत कर रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों को सीधे उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके कितनी सेविंग हो रही है।’ केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की गुड गवर्नेंस मॉडल पर चर्चा करते हुए कहा कि, ‘पीएम मोदी का विजन काफी क्लियर है कि देश को शॉर्टकट पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहिए, बल्कि एक अच्छी गवर्नेंस होना चाहिए।’ 

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ‘पीएम ने डिजिटल स्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार किया है, जिसमें गुड गवर्नेंस देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘गुड गवर्नेंस के कई डायमेंशन्स हैं। इसमें पहला डिजिटल डायमेंशन है। इसका उपयोग 45 करोड़ जन धन योजना अकाउंट के माध्यम से किया गया। जैसे ही पूरा स्ट्रक्चर अपनी जगह पर आया, डायरेक्ट बेनिफिट भी सीधे लोगों के बैंक खाते में जाना शुरू हो गया।’

भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी, साथ में 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी-शाह रहे मौजूद

'यूपी की राजनीति समझनी है तो बाहर निकलिए..', मायावती को योगी के मंत्री की सलाह

जम्मू कश्मीर के निवासियों को यूनिक आईडी देगी मोदी सरकार., महबूबा मुफ़्ती क्यों भड़की ?

Related News