हमेशा मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. मीडिया के सामने राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बेहतर आईडिया तो बताया, लेकिन इसको लागू करने के तरीके पर केंद्र सरकार की आलोचना की. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता का दुख नहीं समझा और देशवासियों को चोट दे दी. व्यंग्य करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर नोटबंदी और जीएसटी के रूप में दो ऐसे बम गिराए हैं जिनसे उबरना बहुत मुश्किल हो गया है. बता दें कि मोदी सरकार की अन्य मामलों में भी आलोचना कर कहा, कि जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया. इसका नुकसान देश की जनता को झेलना पड़ रहा है. गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने पहले पीएम द्वारा नोटबंदी किये जाने पर उसकी आलोचना कर सरकार के इस कदम को गलत बताया था. इसके बाद गत जुलाई में जीएसटी लागू किया गया. तब से वे इसका भी विरोध करते रहते हैं. यह भी देखें राहुल करें दलित लड़की से शादी: केंद्रीय मंत्री अठावले 'विकास गांडो थयो छे' के पीछे की कहानी