प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की अगली किस्त की किसानों को बेसब्री से प्रतीक्षा है. केंद्र सरकार की इस स्कीम के जरिए किसानों को सीधे उनके खातों में रुपया भेजा जाता है. प्रत्येक किसान के खाते में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. सरकार इन रुपयों को 3 बराबर किस्तों में भेजती है. मतलब केंद्र सरकार प्रत्येक किस्त में 2,000 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. अब तक सरकार इस स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में 10 किश्तों में रूपये भेज चुकी है. इसकी अगली किश्त अप्रैल माह में आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. किन्तु अब नए नियमों के अनुसार, ई-केवाईसी करना आवश्यक होगा. इसे नहीं करने पर किसानों को फायदा नहीं प्राप्त होगा. ई-केवाईसी पूरा करें:- वही ऐसे में यदि आप 11वीं किश्त के रूपये पाना चाहते है तो 31 मार्च 2022 से पहले ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana E-KYC) पूरा कर लें. नहीं तो बगैर इसके अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किश्त खाते में नहीं आएगी. ई-केवाईसी किसान स्वयं भी कर सकते हैं. यदि फ़ोन नंबर आधार से लिंक है तो प्रधानमंत्री-किसान के वेब पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प सेलेक्ट करना होगा. पोर्टल पर उनसे आधार नंबर मांगा जाएग. पोर्टल पर नजर आ रहे इमेज टेक्सट को भरकर सर्च विकल्प क्लिक करना होगा. तत्पश्चात, मोबाइल नंबर दर्ज करना है. जिसे भरकर गेट OTP पर क्लिक करना होगा. किसान के फ़ोन पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे पोर्टल पर भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात् ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अगर किसान फ़ोन नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उन्हें जन सुविधा केंद्र जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी करानी पड़ेगी. किनको मिलेंगे 4,000 रुपये:- नववर्ष के आरम्भ के साथ ही 1 जनवरी 2022 को किसानों को इस स्कीम की 10वीं किश्त के 2000 रुपये मिले थे. अब जल्दी ही प्रधानमंत्री किसान योजना में 11वीं किस्त आने वाली है. ऐसे में स्कीम के लाभार्थियों के पास एक विशेष अवसर है तथा वे इस बार 4000 रुपये पा सकते हैं. ये अवसर उन किसानों को प्राप्त होगा जो इस स्कीम के लिए योग्य तो हैं, किन्तु अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं. यदि नए किसान 31 मार्च, 2022 से पहले प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए अपना पंजीकरण कराते हैं, तो उन्हें दो किश्त के पैसे एक साथ मिलेंगे. मतलब वे 11वीं किश्त के साथ ही दसवीं किश्त के 2,000 रुपये मिलाकर कुल 4,000 रुपये पा सकते हैं. CM गहलोत के काफिले में शख्स ने की कार घुसाने की कोशिश, कॉन्स्टेबल को किया घायल कोविड अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटों में 4,575 नए मामले सामने आए 5 वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, हुआ ऐसा हाल कि देखकर काँप उठेगी रूह