'मोदी जानते थे निज्जर-हत्या की साजिश', कनाडाई मीडिया के आरोप पर भारत ने किया पलटवार

कनाडा के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगाए गए आरोप निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। बिना किसी ठोस सबूत के कनाडा भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है तथा अब तो यह मामला और भी गंभीर हो गया है। कनाडाई मीडिया ने अब भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस विवाद में घसीट लिया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में भारतीय पीएम को सब कुछ पता था, किन्तु उन्होंने कुछ नहीं किया।

कनाडा स्थित "ग्लोब एंड मेल" की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अफसर का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश की जानकारी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी थी। भारत ने दिए करारे जवाब इन आरोपों के पश्चात् भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर उनका खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार के "बदनाम अभियान" केवल हमारे पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और नुकसान पहुंचाते हैं। बुधवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, "हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं। 

हालांकि, कनाडा सरकार के एक स्रोत द्वारा कथित तौर पर एक अखबार को दिए गए इन हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। इस प्रकार के बदनामी अभियानों से हमारे पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और नुकसान होता है।" गौरतलब है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि उनके पास खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के पक्के सबूत हैं। वहीं भारत ने इन आरोपों को "बेतुका" एवं "प्रेरित" बताते हुए उनका खंडन किया है तथा कनाडा पर आरोप लगाया है कि वह अपने देश में उग्रवादी और भारत विरोधी तत्वों को संरक्षण दे रहा है।

'मारपीट के बाद खिलाया मल और फिर....', ओडिशा में जनजातीय युवती के साथ दरिंदगी

'फूंक मारी, जमीन पर गिराया और बदल दिया धर्म', MP में घटी चौंकाने वाली घटना

महाराष्ट्र में मतदान के दिन सीज हुई 10 हजार किलो चांदी, करोड़ों में है कीमत

Related News