नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में धन्यवाद प्रस्ताव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्ष पर हमला बोला. जवाब में विपक्ष के नेताओं के साथ टीडीपी के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया, साथ ही नारेबाजी कर मोदी का विरोध किया. आगे अपने भाषण में हमला बोलते हुए मोदी ने विपक्ष को आंध्रप्रदेश के बंटवारे और तेलंगाना को लेकर विपक्ष की राजनीतिक नीयत पर सवाल उठाये. मोदी ने आगे कहा है कि, कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए माँ भारती के टुकड़े किये, देश को बांटा है. कांग्रेस के सारे नेताओं ने एक परिवार को पूजा और उसे भगवान बनाया. कांग्रेस कहती है लोकतंत्र नेहरू की देन है, लेकिन इन्हें कौन समझाए देश में लोकतंत्र 12 वीं शताब्दी से कायम है. आगे मोदी ने विपक्ष के हाल ही में दिए बयानों का जवाब में बशीर बद्र की शायरी से दिया. जिसमें मोदी ने कहा कि "दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिंदा न हों" इसके जवाब में विपक्ष के नेताओं ने "जुमलेबाजी बंद करो, झूठे वादे बंद करो" जैसे नारों से जमकर विरोध किया. गिले-शिक़वे मिटाकर फिर एक साथ कांग्रेस-एनसीपी क्या पूजा बनेगी कांग्रेस की संजीवनी? राफेल विमान सौदा या अरबों का घोटाला: राहुल गाँधी