अंतरराष्ट्रीय मेमोरियल एथलेटिक चैंपियनशिप में भारत के इन धावकों ने जीती चैंपियनशिप

भारत के दो धावकों ने  किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित हुई 22 वीं अंतरराष्ट्रीय मेमोरियल एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया. केरल के रहने वाले मोहम्मद अफजल ने स्वर्ण और हरियाणा के बेअंत सिंह ने कांस्य पदक जीता है. देश उनकी इस उपलब्धी पर गर्व महसूस कर रहा है.

रेलवे ने जीता सीनियर महिला कबड्डी टूर्नामेंट, हरियाणा को बड़े अंतर से दी मात

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि 800 मीटर दौड़ में मेजबान किर्गिस्तान व भारत और उज्बेकिस्तान, ईरान, ओमान, तुर्की, कजाखिस्तान के अलावा तजाकिस्तान के धावक शामिल हुए थे. जिनके बीच भारत के दोनों धावक पदक जीतने में कामयाब रहे. बेअंत ¨सह करनाल के तहसील असंध के गांव मर्दन हेरी के रहने वाले हैं.

मैच के दौरान अचानक निर्वस्त्र होकर मैदान में दौड़ने लगा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

इससे पहले वर्ष 2015 में हरियाणा के उभरते हुए धावक बेअंत सिंह आयोजित यूथ एशियन एथलीट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. बेअंत का कहना है कि मुकाबले कड़े थे और पदकों का फैसला करीब मुकाबले में हुआ है. वह पदक का रंग बदलने से चूक गए लेकिन उन्हें खुशी है कि वह देश के लिए पदक जीतने में कामयाब रहा.

इंग्लैंड में 'आर अश्विन' का टुटा कहर, हासिल किए इतने विकेट

NZ vs ENG : क्या न्यूजीलैंड की टीम के साथ हुआ धोखा ?

धनराज पिल्ले: ये हैं 'हॉकी के जादूगर', जानिए कुछ रोचक बातें

Related News