हिंदी सिनेमा के महान गायकों में बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद रफी का नाम गिना जाता हैं.31 जुलाई 1980 को मोहम्मद रफी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी पहली शादी के बारे में, जो दुनिया से छिपी थी. इस शादी के बारे में बस उनके घरवाले जानते थे. यह बात शायद कभी किसी को पता भी नहीं चलती अगर रफी की बेटी यास्मीन खालिद रफी किताब ना लिखतीं. यास्मीन की प्रकाशित किताब 'मोहम्मद रफी मेरे अब्बा..एक संस्मरण' में उनकी पहली शादी की बात का जिक्र किया गया है. आज उनकी पुण्यतिथि के दिन उनके जीवन से जुड़ी विशेष जानकारी आ से सांझा करने जा रहे है. जॉन अब्राहम ने शेयर किया Batla House का एक और नया पोस्टर इस महान गीतकार का जन्म पंजाब के कोटला सुल्तान सिंह गांव में 24 दिसंबर 1924 को हाजी अली मोहम्मद के परिवार में मोहम्मद रफी का जन्म हुआ था. हाजी अली मोहम्मद के छह बच्चों में से रफी दूसरे नंबर पर थे। उन्हें घर में फीको कहा जाता था. गली में फकीर को गाते सुनकर रफी ने गाना शुरू किया था। 1935 में रफी के पिता लाहौर चले गए और वहां भट्टी गेट के नूर मोहल्ला में हजामत बनाने का काम शुरू किया.मोहम्मद रफी ने अपनी जिंदगी में करीब 26 हजार गीत गाये और लगभग हर भाषा में वर्ष 1946 में फिल्म 'अनमोल घड़ी' में 'तेरा खिलौना टूटा' से हिन्दी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. रफी बहुत ही शर्मीले स्वभाव के थे. न किसी से ज्यादा बातचीत और न ही किसी से कोई लेना-देना. न शराब का शौक न सिगरेट का. न पार्टियों में जाने का शौक, न ही देर रात घर से बाहर रहने की फितरत. Pehalwaaan Song : सुनील शेट्टी और किच्छा सुदीप पर फिल्माया गाना हुआ रिलीज़ अगर बात करें उनके परिवारिक जीवन की तो 13 साल की उम्र में रफी की पहली शादी उनके चाचा की बेटी बशीरन बेगम से हुई थी लेकिन कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. इस शादी से उनका एक बेटा सईद हुआ था. उनकी इस शादी के बारे में घर में सभी को मालूम था लेकिन बाहरी लोगों से इसे छिपा कर रखा गया था. घर में इस बात का जिक्र करना भी मना था क्योंकि रफी की दूसरी बीवी बिलकिस बेगम इसे बिल्कुल नापसंद करती थीं और उन्हें बर्दाश्त नहीं था कि कोई इस बारे में बात करे. 1944 में 20 साल की उम्र में रफी की दूसरी शादी सिराजुद्दीन अहमद बारी और तालिमुन्निसा की बेटी बिलकिस के साथ हुई. जिनसे उनके तीन बेटे खालिद, हामिद और शाहिद व तीन बेटियां परवीन अहमद, नसरीन अहमद और यास्मीन अहमद हुईं. रफी साहब के तीनों बेटों सईद, खालिद और हामिद की मौत हो चुकी है. आजादी के समय विभाजन के दौरान रफी ने भारत में रहना पसन्द किया. 31 जुलाई 1980 को वह इस दुनिया को अविदा कर गए. देखें ग्लैमरस सनी लियॉन का देसी अंदाज़, अब सीख रही ये भाषा Saaho : Enni Soni का टीज़र हुआ रिलीज़, काफी रोमांटिक है गाना फिल्मों के अलावा एक नए म्यूजिक ट्रैक में नज़र आने वाली हैं आलिया भट्ट, जानें गाना