मोहन भागवत का केंद्र सरकार से सवाल, जब कोई युद्ध नहीं हो रहा तो क्यों शहीद हो रहे जवान

नई दिल्ली: राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सैनिकों की शहादत को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. मोहन भागवत ने कहा है कि जब कोई युद्ध हो ही नहीं रहा है फिर भी देश की बॉर्डर पर जवान शहीद क्यों हो रहे हैं ? आरएसएस प्रमुख नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती समारोह के अवसर पर संबोधन दे रहे थे. उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं.

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक पड़ी फीकी

भागवत ने कहा है कि भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए बलिदान देने का वक़्त था. मोहन भागवत ने कहा है कि युद्ध में कोई बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करता है लेकिन इस समय कोई भी युद्ध नहीं चल रहा है, फिर भी सीमा पर हमारे सैनिक शहीद रहे हैं, क्योंकि हम अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं.

अंतराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

मोहन भागवत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर कोई युद्ध नहीं हो रहा है तो फिर कोई वजह नहीं है कि, हमारे सैनिक सीमा पर अपनी अपनी जान कुर्बान करें, लेकिन ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा है कि इस पर लगाम लगाने के लिए और देश को महान बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सरकार के दावों के बाद भी सैनिकों की शहादत के मुद्दे को उठाया है, जिस पर सियासत गरमा सकती है.

खबरें और भी:-

कुछ दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजारों में दर्ज की गई गिरावट

28 हजार रु वेतन, 27 जनवरी से पहले करें आवेदन

साढ़े छह किलो चरस के साथ, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Related News