1000 करोड़ बजट वाली इस फिल्‍म पर हुआ विवाद खत्म, शेयर हुआ पोस्ट

बॉलीवुड हो फिर टॉलीवूड बड़े बड़े बजट की फिल्म बन रही है. बड़े बजट की फिल्मों में  निर्माता को काफी ध्यान रखना पड़ता है ताकि दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिले. वही फिल्में  राइटर एमटी वासुदेवन नायर की कहानी रंदामूजम (महाभारत पर आधारित) पर बनने वाली श्रीकुमार मेनन-मोहनलाल की फिल्‍म अब भी विवादों में है. आजकल फिल्मों पर विवाद काफी हो रहे हैं जिसके चलते जा रहे हैं. ये कह सकते हैं कि कोई भी फिल्म अब जैसे बिना विवाद के रिलीज़ ही नहीं होगी. ऐसी ही एक और फिल्म आ रही है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.  

दरसल, फिल्‍म 'ओडियां' के काफी ट्रोल होने के बाद श्रीकुमार ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि रंदामूजम को लेकर जो भी डाउट था, वह खत्‍म हो गया है और वह जल्‍द ही इस पर काम शुरू करेंगे. बता दें, इस फिल्‍म का बजट करीब 1000 करोड़ है. इस बड़ी फिल्म पर विवाद के बादल छा रहे थे जो अब हट चुके हैं. नायर की बेटी अश्‍वथी नायर ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए बताया कि विवाद अब भी जारी है और उनके पिता तय करेंगे कि कौन फिल्‍म करेगा और कहानी को किस तरह से फिल्‍माया जाएगा. 

इस बारे में उन्‍होंने लिखा कि 'रंदामूजम' उनके पिता का मास्‍टरपीस वर्क है और इसके अधिकार पर कोई भी दावा नहीं कर सकता है. हमने कहानी वापस पाने के लिए कोर्ट में केस फाइल किया है और यह हमारी प्राथमिकता है. 

शादी के 15 दिन बाद प्रियंका ने शेयर की इतनी रोमांटिक फोटो

इस हॉट एक्ट्रेस को है सलमान खान के साथ काम करने का अफ़सोस

तो ये है गोविंदा का लकी नम्बर जिसकी वजह से चमकी उनकी किस्मत

Related News