हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि शरीर पर कई तिल जन्म के साथ मौजूद होते हैं लेकिन वह हमारे बारे मे कई तरह के राज खोलते हैं. जी हाँ, तो आइए आज जानते हैं कहाँ पर पाया जाने वाला तिल क्या बताता है. छाती पर तिल - कहा जाता है जिस महिला के छाती पर तिल होता है उसे पुत्र की प्राप्ति होती है. इसी के साथ अगर स्त्री के दोनों स्तनों पर तिल हो तो वह कामुक होती है और उसे प्रेमी या पति से विशेष प्यार मिलता है. बाईं जांघ पर तिल- अगर बाईं जांघ पर तिल हो तो नौकर-चाकर का सुख मिलता है. वहीं अगर दायीं जांघ पर तिल हो तो उस महिला को पति की प्राणप्रिया बनने का सुख मिलता है. पाँव पर तिल - अगर पाँव पर तिल हो तो विदेश यात्रा का योग रहता है. कान पर तिल - अगर कान पर तिल हो तो आभूषण पहनने का सुख मिलता है. मस्तक पर तिल - अगर मस्तक पर तिल हो तो हर जगह इज्जत मिलती है. नाक पर तिल - अगर नाक पर तिल हो तो महिला सौंदर्य की अनुपम मूर्ति होती है और उसमें चूर-चूर कर घमंड और अहम् भरा होता है. नाभि पर तिल - अगर किसी महिला के नाभि पर तिल हो तो व्यक्त‌ि को धन समृद्ध‌ि की प्राप्त‌ि होती है. मस्तक पर तिल - अगर महिला के बाईं तरफ मस्तक पर तिल हो तो वह किसी राजा की रानी बनती है. इसी के साथ धन-दौलत उसके चारों तरफ बिखरी रहती है. वहीं माथे के बीच में तिल होना सच्चे प्रेम की निशानी होती है. गाल पर तिल - जिस लड़की के गाल पर बांई तरफ तिल हो वह ऐशो-आराम का सुख पाती है और उसे धैर्यवान और प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है. भगवान साथ हो तो सुबह-सुबह मिलते हैं यह संकेत हर दिन 90 मिनट के होते हैं अशुभ मुहूर्त, जानिए हर दिन का समय शादीशुदा महिलाओं को भूल से भी किसी अन्य महिला को नहीं देनी चाहिए यह चीजें