दुनिया में हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है. ऐसे में तिल के बारे में बहुत से लोग जानने के इच्छुक होते हैं. अब आज हम आपको तिल के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हाँ, आज हम आपको बताएंगे कि शरीर के किसी ना किसी अंग पर तिल होने का मतलब क्या होता है. 1. सामुद्रिक शास्त्र में दी गई जानकारी की मानें तो अगर किसी व्यक्ति के मस्तिष्क पर तिल है वह बहुत समझदार और तार्किक होता है और उसका हर फैसला सही होता है. 2. कहते हैं कि अगर किसी की हथेली पर तिल है तो वह बहुत धनवान होता है और ऐसे इंसान को पैसे की कमी नहीं रहती है. 3. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के पांव के नीचे तिल का निशान होता है उसे जिंदगी में घूमने के बहुत मौके मिलते हैं और वह खूब घूमता है. 4. कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की अनामिका अंगुली के ठीक नीचे तिल है तो यह उसकी आंखों की कमजोरी की ओर इशारा करता है इसी के साथ अनामिका अंगुली के तीसरे भाग पर तिल है तो इसका मतलब है कि ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ आत्म विश्वास की भी कमी है. 5. आपको यह भी बता दें कि शरीर पर लाल रंग का तिल है तो ऐसे व्यक्ति की हड्डियों में शिकायत मिल सकती है. आप आप भी यह खबर पढ़कर अपने शरीर के तिल के बारे में जानकारी ले सकते हैं और हमे जरूर बताएं कैसी लगी यह खबर. कल रातोंरात अमीर बनने वाले हैं तीन राशि के लोग, बप्पा दे जाएंगे धन नहाने के पानी में डाले इस तेल की दो बून्द फिर होगा चमत्कार इन रंगों से चमक जाएगा आपका भविष्य, जानिए कौन-सा है आपका लकी रंग