बीते दिनों डिजिटल मार्केट आउटलुक ने एक सर्वे कराया, जिसका मकसद ये जानना था कि युवा अपने प्यार पर कितना पैसा खर्च करते है. इस सर्वे में यूएस के युवाओ ने पूरी दुनिया में बाजी मारी है. अमेरिका के युवा अपने पार्टनर पर सबसे अधिक पैसा खर्च करते है. अमेरिका के 26.4 फीसदी युवाओ का मानना है कि पार्टनर पर कैसे खर्च करने से क्वालिटी टाइम मिलता है. यह सब खर्च शॉपिंग, डेटिंग, गिफ्ट्स आदि पर किए गए है. इस सर्वे में दूसरे नंबर पर आया है यूके, यूके के 20.8 फीसदी युवा अपने पार्टनर पर अधिक पैसा खर्च करते है. अपने पार्टनर को खुश करने के लिए वह पैसे खर्च करते है. तीसरे नंबर पर है जर्मनी देश, जर्मनी के युवा पैसे को रिश्तो की बुनियाद मानते है. यहां के लगभग 17 फीसदी युवा अपने पार्टनर पर दिल खोल कर खर्चा करते है. वहीं इस सूचि में आगे के देशों की बात करें तो इन विचारो के साथ डेनमार्क के 16.9%, अर्जेंटीना के 16.8%, टर्की के 15.5%, स्पेन के 15.0% फ्रांस के 13.3%, चाइना के 11.1% और सऊदी अरब के 5.1% युवा पैसों को रिश्तों के लिए जरूरी मानतें हैं. ये भी पढ़े आपका पार्टनर भी करे ऐसी हरकतें तो समझ जाइये नए रिश्ते पर अतीत का बोझ लेकर ना चले भाई-बहन में झगड़ा हो तो करें- ये उपाय