वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व बताया गया है. ऐसा ही एक पौधा है मनीप्लान्ट का, ये एक ऐसा पौधा होता है जिसको घर में लगाने से आपके जीवन से धन की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाती है,पर वास्तु के अनुसार इस पौधे को हमेशा सही दिशा में ही लगाना चाहिए,क्योकि गलत दिशा में लगा मनीप्लान्ट फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. आज हम आपको मनीप्लान्ट लगाने की सही दिशा के बारे में बताने जा रहे है 1-मनीप्लान्ट को कभी भी अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए,इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से आपको आर्थिक लाभ की जगह धन का नुकसान हो सकता है. 2-मनीप्लान्ट को हमेशा अपने घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए,इस दिशा में मनीप्लान्ट लगाने से आर्थिक लाभ होता है और आपका घर हमेशा धन और धान्य से भरा रहता है. 3-कई लोग मनीप्लान्ट की बेलो को ज़मीन पर ही फैला देते है,पर हम आपको बता दे की ऐसा करने से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.इसलिए हमेशा मनीप्लान्ट की बेलो को ऊपर की ओर ही फैलाना चाहिए. 4-अगर आपके मनीप्लान्ट के कुछ पत्ते मुरझा गए है या सफ़ेद हो गए तो उनको काट कर हटा दे.ये पत्ते धन के नुकसान का सूचक होते है. परेशानियो को दूर करने के लिए नवरात्री में करे ये खास उपाय सफ़ेद वस्त्र धारण करके करे माँ चंद्रघंटा की पूजा समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्री में अपने नहाने के पानी में मिलाये ये चीजे