अगले 48 घंटे में राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अनुमान

मानसून पूरे प्रदेश में आगामी 48 घंटे में सक्रीय हो जाएगा. तटीय ओडिशा और पश्चिम ओडिशा में मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा के चलने का अनुमान है. जोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए  मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

रविवार से ही राज्य के कई तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई. भुवनेश्वर में भी सोमवार से हल्की बारिश का सिलसिला शुरू है. प्रदेश में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कुछ स्थानों पर तेज बारिश से लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ा.

   बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र की वजह से संभावना है कि आगामी 48 घंटे में मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा. इस दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की उम्मीद भी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. बाकि इलाकों में भी अगले 48 घंटे में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. ओडिशा के साथ ही कई और राज्यों में मानसून सक्रीय हो चुका है.

सैकड़ों कोबरा निकलने के बाद नागलोक बना ओडिशा का यह घर

अब भुवनेश्वर से रायपुर के लिए यात्रियों को मिलेगी नियमित हवाई सेवा

ब्राह्माणी पुल को लेकर आंदोलन की तैयारी

 

 

Related News