मानसून: कहीं भारी बारिश तो कहीं तरसाएंगे बादल

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि, 'सोमवार से लेकर करीब एक हफ्ते तक उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में मानसून एक बार फिर ‘ब्रेक’ फेज में प्रवेश कर सकता है।' जी दरअसल बीते 29 जून से 11 जुलाई तक के बीच देश के बहुत ही कम हिस्सों में बारिश हुई है। वहीँ आपने देखा होगा कि अगस्त के पहले दो हफ्तों में मानसून बहुत ही कमजोर दिखाई दिया, इससे पूरे देश में अगस्त महीने में होने वाली बारिश में काफी कमी आई है। हाल ही में आईएमडी ने कहा है कि, 'मॉनसून 19 अगस्त को उत्तर पश्चिम भारत में फिर से शुरू हुआ था, लेकिन 24 अगस्त से इसके फिर से कमजोर होने की संभावना है।'

जी दरअसल मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि का कहना है कि आने वाले रविवार के अंत तक भारी बारिश की उम्मीद है, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सोमवार से काफी कम होने की संभावना है। इसी के साथ उन्होंने कहा, कम से कम 5 दिनों तक मानसून फिर से कमजोर पड़ सकता है। लेकिन पश्चिमी तट या उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ पूर्वी राज्यों, खासतौर से पूर्वोत्तर में बारिश होगी। इसके अलावा मैदानी इलाके काफी हद तक ड्राय रहेंगे।’

हाल ही में मौसम विभाग ने कहा है कि, 'अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और बड़ौत, दौराला, छपरौला, बागपत, खेकरा, अनूपशहर, शिकारपुर, पहासू, देबाई, नरौरा क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश होगी।' इसके अलावा मौसम विभाग का कहना यह भी है कि, 'मानसून ब्रेक फेज में प्रवेश कर रहा है। मानसून के उत्तर की तरफ खिसक रहा है जिसके चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकांश हिस्से महीने के अंत तक ड्राय रहेंगे। वहीं गुजरात या महाराष्ट्र में भी कोई खास बारिश की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है और पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

पंजशीर में कब्जा नहीं जमा पा रहा तालिबान, तालिबान विरोधी लड़ाकों ने 300 को मारा

शुरू हो गया भाद्रपद महीना, जानिए आज का पंचांग?

हैदराबाद में आज से शुरू होने जा रहे है महा-टीकाकरण अभियान

Related News