छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसानों की आत्महत्या को लेकर हंगामा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसान की आत्महत्या को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला, जिसमे छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा सरकार को घेरा गया और किसानो की आत्महत्या का मुद्दा उठाया गया. हंगामे के बीच 5 मिनट के लिए फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इस मानसून सत्र में 1 से 11 अगस्त के बीच विधानसभा की आठ बैठकें होंगी. सरकार द्वारा पहला अनुपूरक बजट के साथ आठ नए विधेयक मंजूरी के लिए रखे जाएंगे. कई विभागों का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा.

विधानसभा में मानसून सत्र के शुरू होने पर अनिल माधव दवे, विजय बहादुर सिंह और 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा के दौरान अनंतनाग में यात्रियों की सड़क हादसे में मौत पर विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. सत्यनारायण शर्मा ने बस्तर के बुर्कापाल में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का जिक्र नहीं होने पर विरोध जताया. जिसके बाद स्पीकर ने सदन में बुर्कापाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दिवंगतों के सम्मान में 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई.

इस बार विपक्ष तथा सरकार दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने के लिए तैयार है. भाजपा ने आरोपों का जवाब देने के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारने का प्लान तैयार किया है. वही विपक्ष द्वारा किसानो सहित ऐसे कई मुद्दे है जिन पर सरकार को घेरा जायेगा. 

जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें

संसद में गूंजेगा माॅब लिचिंग का मुद्दा, सरकार को घेरेगा विपक्ष

PM मोदी ने सांसदों को दिया अल्टीमेटम, बोले- संसद में अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं करूंगा

माया के समर्थन में कांग्रेस ने भी किया सदन से वॉकआउट

मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद में हो सकता है हंगामा

मानसून सत्र से पहले PM मोदी ने बताया GST का नया नाम, जानिए पत्रकारों से क्या बोले ?

 

Related News