तनख्वाह 30 हज़ार और संपत्ति 7 करोड़! भोपाल में महिला इंजिनियर हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस आवास निगम की प्रभारी सहायक अभियंता हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। जांच में अब तक 5 से 7 करोड़ की हैरान कर देने वाली संपत्ति का खुलासा हो चुका है।

इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि हेमा मीणा का मासिक वेतन मात्र 30 हजार रुपए है, फिर भी उनकी संपत्ति से होने वाली आमदनी 232 फीसदी से अधिक पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेमा मीणा हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) के तौर पर काम करती हैं। यह केस 2020 में दर्ज किया गया था, जब हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत हुई थी।

छानबीन में यह भी पता चला है कि हेमा मीणा ने अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर बिलखिरिया में 20,000 वर्ग फुट का एक बड़ा भूखंड भी खरीद रखा है और उस पर एक करोड़ रुपए खर्च कर आलीशान कोठी बनाई गई है। यही नहीं – मीणा ने भोपाल, रायसेन और विदिशा के अलग-अलग गांवों में कई खेत भी खरीदें हैं। साथ ही ट्रैक्टर और मशीनें भी खरीदीं गयी हैं।  इसको लेकर हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।

ढाई लाख में बेचा जा रहा था कैंसर का नकली इंजेक्शन, रैकेट का मास्टरमाइंड तुर्किए नागरिक अली गिरफ्तार

शौच करने गई नाबालिग को खेत में खींचकर ले गया सत्यदेव, बलात्कार कर हुआ फरार

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री के घर चोरो ने डाला डाका, जेवरात समेत की लाखों की चोरी

 

Related News