घर की इस दिशा में लगा दें मोरपंख की तस्वीर, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन

अपने घर को सजाने के लिए लोग तरह-तरह की तस्वीरें लगाते हैं. घर में तस्वीरों का लगाना शुभ माना जाता है और कई तस्वीरें ऐसी होती है जिन्हे लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है लेकिन कई तस्वीरें ऐसी भी होती है जिनका घर में होना शुभ नहीं होता है. जी हाँ , कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिन्हें घर में लगाना बहुत ही अशुभ माना जाता है. जी हाँ, कहते हैं ये तस्वीरें सुख और समृद्धि को छीन लेती है और अगर आप उसे लगा रहे हैं तो सही स्थान पर लगाए. ज्योतिषों के अनुसार आज हम जिस तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं वह जिस घर में लगी होती हैं उस घर में धन संपदा की कमी नहीं होती है और वास्तुशास्त्र में भी इन तस्वीरों को बहुत महत्व दिया गया है. जी हाँ, इन तस्वीरों को लगाने से घर से नकारात्मकता दूर रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अब आइए हम आपको बताते हैं इन तस्वीरों के बारे में. 

1. आप सभी को बता दें कि वास्तु के अनुसार अगर घर में भगवान की तस्वीर लगाई जाएं तो इससे घर में सुख - शांति बनी रहती है लेकिन ध्यान रहे भगवान की तस्वीरों को बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए.

2. कहा जाता है घर में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को लगाना भी शुभ माना जाता है, वास्तुशास्त्र में दौड़ते हुए घोड़ों को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है और इस तस्वीर को लगाने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और घर में खूब ऐश्वर्य आता है.

3 .मोरपंख की तस्वीर - कहते हैं यह तस्वीर घर में बरकत करती है और अगर इसे उत्तर दिशा में लगाया जाए तो खूब पैसा आता है.

सकट चौथ पर इस आरती से करें भगवान गणेश को खुश

अगर आपके पर्टनर का नाम शुरू होता है L अक्षर से तो जरूर पढ़े यह खबर

इस तरह श्री राम हो गए थे शबरी के राम

Related News