15 लाख से ज्यादा टीबी के केस

नई दिल्ली. भारत में इस साल 15 लाख से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में देश में तपेदिक (टीबी) के मरीजों की पहचान कराई है. जनवरी 2017 से पांच दिसम्बर तक चले अभियान में टीबी के नए मरीजों की पहचान की गई है. देशभर में चले अभियान में सबसे ज्यादा नए मरीज उत्तर प्रदेश से ढाई लाख मरीज सामने आए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से लेकर 5 दिसंबर के बीच 15,18,008 मरीज मिले हैं. इनमें से 12,05,488 मरीजों की पहचान सरकारी अस्पतालों से हुई है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों से 3,12,520 मरीज मिले हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि देश में सबसे ज्यादा टीबी के नए मरीज 37 हजार 490 दिल्ली में मिले हैं. वहीं खतरे की बात ये है कि दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में सबसे ज्यादा 2,729 मरीजों की पहचान की गई है.

यूपी में टीबी के 2 लाख 54 हजार 717 मरीज दर्ज हुए हैं. इस राज्य में कानपुर जिले को रेड अलर्ट पर रखा गया है, जहां सर्वाधिक 12 हजार 863 मरीज पंजीकृत हैं. यूपी के अलावा महाराष्ट्र (1,64,113) दूसरे और गुजरात (1,23,101) तीसरे नंबर पर है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही टीबी के मरीजों के इलाज में आर्थिक मदद भी करने जा रही है. मरीजों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी शुरू हो चुकी है, जहां जिले से लेकर राज्य तक की स्थिति के बारे में देखा जा सकता है.

कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें लेट, 12 कैंसिल

एक्जिट पोल से सुधरा बाजार, सेंसेक्स हुआ 300 पार

राजस्थान में मुस्लिम कर्मचारियों की गिनती का आदेश

 

Related News