श्रीनगर: पाकिस्तान की ओर से निरंतर सीजफायर उल्लंघन की आड़ में की जा रही घुसपैठ का प्रयास को भारत ने नेस्तानाबूद कर दिया है. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की हालत खस्ता है और वह निरंतर इन दावों को झूठला रहा है. लेकिन इंडियन आर्मी के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्च पैड को लेकर पुख्ता इनपुट थे, तभी ऐसी बड़ी कार्रवाई की गई थी. बॉर्डर पर तंगधार क्षेत्र के सामने लगभग 100 से ज्यादा आतंकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, किन्तु ये सभी अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही भारत ने इनका खेल बिगाड़ दिया. आर्मी सूत्रों की मानें को तंगधार क्षेत्र के आसपास मौजूद लॉन्चिंग पैड का उनके पास पुख्ता इनपुट था. उस जगह कुल 6 लॉन्च पैड मौजूद थे, जिसमें हर अड्डे पर 15-20 आतंकी उपस्थित थे. पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही थी, उसका प्रयास था कि वह एक ओर गोलीबारी करे और दूसरी तरफ आतंकी घुसपैठ कर सके. पाकिस्तान की तरफ से शनिवार की देर रात गोलीबारी शुरू हुई जो रविवार तक चली. पाकिस्तानी फायरिंग में भारत के दो जवान शहीद भी हुए, बाद में इंडियन आर्मी ने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया. तंगधार के उसपार मौजूद चार आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया गया, जिसमें दर्जनों आतंकी मारे गए और पाकिस्तानी सेना के सैनिक भी मारे गए. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, सोशल मीडिया से लोकतंत्र को खतरा देशभर के बैंक आज हड़ताल पर, दिवाली पर चार दिन बंद रहेंगे बैंक बंद हो चुकी इस एयरलाइन कंपनी के पूर्व सीईओ बने गोएयर में सलाहकार