तालिबान समर्थित आतंकियों ने किया सैन्य कैंप पर हमला

काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान समर्थित आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सैनिकों को निशाना बनाया गया है। हमले में 50 से भी अधिक अफगान सैनिकों की मौत हो गई है। हमले को लेकर अमेरिका के सैन्य प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला उन सैनिकों पर हुआ है जो कि एक मस्जिद में नमाज अता कर रहे थे। तालिबान समर्थित आतंकियों ने मजार ए शरीफ के सैन्य कैंप पर हमला कर दिया था।

गौरतलब है कि मजार ए शरीफ बल्ख राज्य की राजधानी है। इतना ही नहीं हमले में 209 कोर के भोजनालय में मौजूद सैनिकों को भी हमलावरों ने निशाना बनाया था। हमले के बाद सैन्य अधिकारी राहत और बचाव में लग गए हैं तो दूसरी ओर आतंकी हमले के साक्ष्य तलाशे जा रहे हैं।

हमले में और अफगान सेना की सैन्य कार्रवाई में आत्मघाती समेत 5 हमलावरों की मौत हो गई है। इन हमलावरों ने सेना की वर्दी का उपयोग किया था जिसके कारण सैन्य कैंप तक पहुंचना बेहद आसान हो गया था। 

अफगानिस्तान में हुए अमेरिकी हमले में 20 भारतीयों के मारे जाने की आशंका ?

डाले एक नजर आज की 10 बड़ी खबरों पर

बम गिराने के बाद ट्रम्प बोले मिशन पूरा हुआ , सेना पर जताया गर्व

Related News