कोरोनावायरस के वजह से ठप्प हुआ चीन का एंटरटेनमेंट मार्केट नुकसान से उबरने के लिए अब तैयार हो गया है. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार देश में करीब 600 से 700 सिनेमाघरों को फिर से शुरू किया गया है. बता दें की चीन को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस माना जाता है. इन थियेटर्स में दर्शकों को लुभाने के लिए चीन पुरानी हिट फिल्मों को फिर से रिलीज करेगा. इसमें चीन का फिल्म ब्यूरो थियेटर्स की मदद करेगा. चीन फिल्म ग्रुप की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया था कि, सिनेमाघरों को पुरानी पांच हिट फिल्मों के प्रिंट दिए जाएंगे. वहीं, फिल्मों के सरकारी नियामकों की शेयर होल्डर्स के साथ हुई डील के अनुसार थियेटर्स फिल्म टिकट की बिक्री का 100 फीसदी अपने पास रखेंगे. सिनेमाघरों में ‘अवतार’, ‘इंसेप्शन’, ‘इंटरस्टैलर’ और एवेंजर्स सीरीज की सभी फिल्में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा चीन में बनी ‘वुल्फ वॉरियर 2’, ‘वुल्फ टोटेम’, ‘अमेरिकन ड्रीम्स इन चाइना’ भी थियेटर्स में प्रदर्शित होंगी. एक और दिग्गज हुआ कोरोना शिकार, इस अमेरिकन स्क्रीनराइटर की हुई मौत स्वास्थ कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आई बैथेनी फ्रैंकल कोरोना: बिना हॉस्पिटल में भर्ती हुए ठीक हुई ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी