गुवाहाटी : असम में हो रही मूसलाधार बारिश से राज्य की चार बड़ी नदियां खतरे की निशान से ऊपर बह रही हैं.इस कारण राज्य में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.13 अंचलों के 188 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इस बारे में असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार लखीमपुर, जोरहाट, करीमगंज, कार्बी आंगलोंग, काछार, गोलाघाट, शिवसागर और सोनितपुर जिले के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.करीब 1126 हेक्टेयर कृषि भूमि पूरी तरह से जलमग्न होने से फसल भी बर्बाद हो रही है.खबर है कि राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण से इन जिलों में करीब 4400 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. प्राधिकरण छह राहत कैम्पों में लोगों ने शरण ली हुई है. गौरतलब है कि गत वर्ष भी असम के छह जिलों में आई बाढ़ से करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए थे. तब सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया था. लगभग वैसे ही हालात इस साल भी निर्मित हो गए हैं. बाढ़ के कारण राज्य में हालात गंभीर हो गए हैं. यह भी देखें मेघालय की महिला को दिल्ली गोल्फ क्लब से बाहर निकाला बिग-बी के GST ब्रांड एंबेसडर बनने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़...