अंपायरिंग से निराश इयोन मोर्गन

नागपुर : नागपुर के वीसीएम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को मिली हार से इंग्लैंड टीम कप्तान इयान मोर्गन ने रविवार को अंपायरिंग के स्तर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने इशारो ही इशारो में टीम प्रबंधन को मैच रेफरी से अपना फीडबैक देने को कहां.

बताया जा रहा है कि दूसरा टी-20 मैच में सिर्फ पांच रनों के हार के दुःख से गुजर रही इंग्लैंड की टीम के कप्तान का मानना है कि अंतिम ओवर में जो रूट अंपायर शमशुद्दीन के गलत एलबीडब्ल्यू फैसले का शिकार हुए, जबकि गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए गई थी.

वही मैच के बाद कप्तान मोर्गन ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहां कि, 'हमारे पास अगले मैच से पहले यहां जीतने का मौका था लेकिन, अंपायरिंग को लेकर मैच रेफरी को फीडबैक दी जाएगी. मुझे समझ नहीं आता कि हमारे पास टी-20 में डीआरएस क्यों नहीं है'.

स्टाम्प पर बॉल लगने के बाद भी OUT नही हुआ यह खिलाडी

आखिरी ओवर में बुमराह ने विराट से पूछा कैसी गेंद डालू, तो कोहली ने दी ये सलाह

IND vs ENG T20 : भारत ने इंग्लैंड को दिया 145 रन का लक्ष्य

 

Related News