दिल्ली में मिली मोर्टार शेल, NSG को बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में मोर्टार शेल मिलने से सनसनी फैल गई। जिन लोगों ने मोर्टार शेल को देखा वे दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कुछ लोग कौतूहल से मोर्टार शेल मिलने वाले स्थान पर जमा हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची और क्षेत्र में जमा लोगों को हटाया गया।

तो दूसरी ओर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। इतना ही नहीं क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के वाहन तैनात कर दिए गए। एहतियातन एनएसजी के दल को बुलाया गया। मोर्टाग्र शेल की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मोर्टार शेल सेक्टर ए के पास गौशाला मंदिर के पास कूड़ेदान से मिला।

हालांकि जांच के दौरान यह बताया गया है कि यह मोर्टार शेल पुराना है लेकिन इसे क्षेत्र से कहीं ओर ले जाया गया है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली समेत देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को निशाने पर लिया जाता रहा है। ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा के प्रबंध कड़े रहते हैं लेकिन गणतंत्र दिवस के चंद दिनों बाद ही इस तरह की शेल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जियो को टक्कर देगी एयरटेल की VoLTE तकनीक!

Video : माँ ने की हद पार, 2 साल के मासूम को छत से फेंका

दिल्ली में जारी है कोहरे का कोहराम, देश के कई भागों में चल रही बर्फीली हवाऐं

 

 

 

 

Related News