विश्व के सबसे मंहगे हेलीकॉप्टर, जिनकी कीमत उड़ा देगी होश

आमतौर पर देखा जाता है कि अमीर बिजनेसमैन या टॉप क्लास के अधिकारी और नेता समय की बचत के लिए परिवहन हेतु हेलीकॉप्टर का प्रयोग करते हैं। किसी भी स्थान में उतरने में सक्षम और किसी रनवे की जरुरत न होने के कारण हेलीकॉप्टर आज भी परिवहन का सबसे पसंदीदा साधन बना चूका है। परन्तु, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई हेलीकॉप्टर ऐसे भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। साधारण इंसान तो इसमें बैठने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग कंपनियां वाणिज्यिक रूप में भी करती हैं।

बेल 525 रेलेंटलेस - बेल 525  रेलेंटलेस बेल हेलीकॉप्टर द्वारा निर्मित एक अमेरिकी मध्यम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर है। बेल 525 को पहली बार फरवरी 2012 को टेक्सास के डलास में आयोजित हेली-एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस हेलीकॉप्टर ने पहली बार एक जुलाई 2015 को उड़ान भरी थी। इस हेलीकॉप्टर में 19 यात्रियों के बैठने की सुविधा की गई है। 287 किलोमीटर की औसत रफ्तार के साथ हेलीकॉप्टर 900 किलोमीटर तक जा सकता है। रेंज: 1,074 किमी टॉप स्पीड: 306 किमी / घंटा इंजन का प्रकार: जनरल इलेक्ट्रिक T700 पहली उड़ान: 1 जुलाई 2015 कीमत: 100 करोड़ निर्माता: बेल फ्लाइट

यूरोकॉप्टर EC225 सुपर प्यूमा - हेलीकॉप्टर EC225 सुपर प्यूमा लंबी दूरी का यात्री परिवहन हेलीकॉप्टर है जिसे यूरोकॉप्टर ने डिजाइन किया है। इसे एयरबस एच 225 के नाम से भी जाना जाता है। यह विश्व का सबसे महंगा बिजनेस हेलीकॉप्टर है। यह ट्विन इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसमें ग्राहक की सुविधा के अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है। यह हेलीकॉप्टर दो पायलट एक केबिन क्रू के साथ 24 यात्रियों को लेके जाने में समर्थ है। एक बार में यह हेलीकॉप्टर 800 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है। टॉप स्पीड: 276 किमी / घंटा रेंज: 838 किमी विंगस्पैन: 16 मीटर वजन: 5,256 किलोग्राम कीमत: 190 करोड़ इंजन: टर्बोमेका मकीला

अगस्ता वेस्टलैंड AW101 - इस हेलीकॉप्टर का उपयोग सेना और सिविल उड़ानों के लिए किया जाता है। इसकी पहली उड़ान 1987 में आयोजित की गई थी। इसका विकास यूनाइटेड किंगडम में वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर और और इटली में अगस्ता ने मिल कर किया है।  इसके इंजन का शोर काफी कम होता है। अंदरूनी बनावट प्राइवेट जेट की तरह होने से ये अमीरो का बेहद पसंदीदा हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर  में 13 लोग एक साथ सफर कर सकने में समर्थ हैं। टॉप स्पीड: 309 किमी / घंटा वजन: 10,500 किलोग्राम रेंज: 850 किमी लंबाई: 23 मीटर कीमत: 130 करोड़ इंजन: टर्बोशॉफ्ट

सिकोरस्की एस -92 - अमेरिकी ट्विन-इंजन वाले मध्यम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस -92 का प्रयोग घरेलू और सैन्य परिवहन के लिए किया जाता है। यह हेलीकॉप्टर एक बार में 19 लोगों को लेके जाने में समर्थ है। रेंज: 999 किमी टॉप स्पीड: 306 किमी / घंटा वजन: 7,030 किलोग्राम विंगस्पैन: 17 मीटर कीमत: 115 करोड़ इंजन: जनरल इलेक्ट्रिक T700

अगले चीफ जस्टिस बनने से पहले तनाव को लेकर बोबड़े ने किया खुलासा

The Kapil Sharma Show पर अक्षय की नक़ल करते रितेश देशमुख का वीडियो वायरल

आज ही के दिन हुई थी नोटबंदी और अब बंद होंगे 2000 के नोट!

Related News